अगर आप हिंदी साहित्य में रूचि रखते है और हिंदी साहित्य के विशाल कलश में आप भी अपनी कुछ रचनाओ का योगदान देने हेतु अपनी रचनाये हमारे ब्लॉग में प्रकाशित करना चाहते है तो हम आपका तहे दिल से स्वागत करते है|
प्रकाशन नियम
१.रचनाएं मौलिक होनी चाहिए,चूँकि मौलिकता स्वयं रचनाकार की विश्वसनीयता है । अतः इसके अनुपालन के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे|
२.रचना के साथ ही कृपया अपना संक्षिप्त परिचय भी भेंजे|
३.रचनाएं किसी भी युनिकोडित हिन्दी फोंट में भेजी जा सकती हैं । फॉन्ट संबंधी कठिनाई होने पर हमसे संपर्क
कर सकते हैं ।
४.हिंदी में टाइप करने के लिए आप google transliteration सॉफ्टवेर का प्रयोग कर सकते है|
५.रचनाये भेजते समय प्रमाण पत्र अवस्य भेजे की "मै.................प्रमाणित करता/करती हूँ कि ये रचनाये मैंने खुद लिखी है और पूर्ण-रूपेण मौलिक है|
६.रचनाएं ई-मेल hindichhavi@gmail.com पर भेज सकते है|
७.रचनाये भेजने में किसी भी तरह की समस्या होने पर आप हमारे कार्य-कारिणी समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते है।
***Online Article Submission***
लेख को ऑनलाइन भेजने हेतु निम्न फॉर्म में लेख लिखे|
No comments:
Post a Comment