Sunday 2 September 2012

इन्सान

कृति -'जीतेन्द्र गुप्ता '

वक़्त की करवट में इन्सान बदल जाते हैं
हवा के एक झोंके में तूफान बदल जाते हैं
कभी फुरसत मिले तो सोचना ऐ दोस्त
मुश्किलों के थपेड़े तुम्हें कहाँ लिए जाते हैं ||
बनने को सोचा था क्या और बन गए हो क्या?
ऐसे ही नजाकत से क्या ईमान बदल जाते हैं?
बदले न खुद को जो जब लाख मुश्किलें आएँ
ऐसे ही इन्सान तो भगवान कहे जाते हैं ||
सह सके न वक्त की  जो जरा सी भी गर्दिश
ऐसे बुजदिल भी क्या इन्सान कहे जाते हैं|
रोते हैं इन्सान जो हरदम अपनी किस्मत को
ऐसे ही इन्सान तो बेकाम कहे जाते हैं ||
झेले चुनौतियों की आग को जो बिना डरे
कूद पड़े शोलों में कदम जिसके बिना थमे
ऐसे ही इन्सान तो फौलाद कहे जाते हैं |
सच्चा है इन्सान वो जो झेले गर्दिश सबकी
करता है जो काम वो बन जाता है मर्जी रब की ||
वरना हम इन्सान तो इक माटी के पुतले हैं |
बिना जोश के जो  बेजान कहे जाते हैं ||